Kanpur News: पनकी प्लांट में बिजली बनाने का ट्रायल इसी सप्ताह से...विशेषज्ञों ने तैयार कर ली पूरी रूपरेखा

लाइट डीजल ऑयल से पनकी पॉवर प्लांट में बनेगी बिजली

Kanpur News: पनकी प्लांट में बिजली बनाने का ट्रायल इसी सप्ताह से...विशेषज्ञों ने तैयार कर ली पूरी रूपरेखा

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में निर्माणाधीन 660 मेगावाट पॉवर प्लांट में सितंबर माह तक भार लाकर बिजली उत्पादन के संबंध में विशेषज्ञों ने कार्य तेज कर दिया है। यहां पर ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से पॉवर प्लांट में लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल को भी विशेषज्ञों ने तैयार रूपरेखा अवगत करा दी है। इस सप्ताह से यहां पर उत्पादन का कार्य शुरू हो सकता है। 

इस सप्ताह से यहां पर बिजली बनाने का ट्रायल शुरू किया जाएगा। प्लांट में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से पॉवर प्लांट में लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की तैयारी पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों ने शुरू कर दी है। इस संबंध में पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल से भी अनुमति मिल गई है।

मुख्य महाप्रबंधक गणेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में यहां पर लाइटअप का प्रोसेस सफल हो चुका है। चिमनियों से धुआं बाहर निकालने के लिए और बॉयलर में दबाव की तीव्रता को विशेषज्ञों द्वारा परखा गया है। इसके साथ ही कंप्रेशर व एयरफ्री हीटर का संचालन कर उनकी कार्य की स्थिति देखी गई है। प्लांट में अब लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की तैयारी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के गंगा तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: हर-हर गंगे के उद्धोष लगा कर रहे गंगा स्नान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली