बरेली: जल्द उठा सकेंगे सिनेमा का लुत्फ, तैयारी पूरी

बरेली: जल्द उठा सकेंगे सिनेमा का लुत्फ, तैयारी पूरी

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए शहर के सिनेमा हॉल फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। सिनेमा हॉल संचालन की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 1 नवंबर से इन्हें नियमानुसार चलाने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सिनेमा हालों को शुरू कराने …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए शहर के सिनेमा हॉल फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। सिनेमा हॉल संचालन की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 1 नवंबर से इन्हें नियमानुसार चलाने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सिनेमा हालों को शुरू कराने की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिला मनोरंजन कर अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने सिनेमा हाल शुरू कराने को लेकर संचालकों से बात कर ली है।

बता दें कि सरकार की ओर से विगत 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल संचालित करने की अनुमति दे दी थी लेकिन संचालन संबंधी औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण शहर के सिनेमाघरों का संचालन उस वक्त शुरू नहीं हो सका था।

सिनेमा हॉल संचालकों ने अपनी दिक्कतें बताते हुए इन्हें चालू करने से हाथ खड़े कर दिए थे। 11 दिन गुजर गए लेकिन शहर के सिनेमा हॉल चालू नहीं हुए। इन्हें चालू कराने के लिए शासन का प्रशासन पर दबाव पड़ा। तब स्थानीय प्रशासन ने जिम्मेदारी संभाली। अब 1 नवंबर तक पीवीआर समेत शहर के विभिन्न सिनेमाघर शुरू हो जाएंगे।

कोविड काल में शासन ने 50 प्रतिशत सीटों पर दर्शकों को बैठा कर सिनेमा हाल शुरू करने की शर्त रखी है। इसी वजह से संचालक सिनेमा हाल चालू नहीं कर रहे थे। कई संचालकों ने बताया कि 50 प्रतिशत सीटों के साथ सिनेमा हाल चालू करने से उन्हें लाभ नहीं होगा। कई दौर की वार्ता के बाद संचालकों ने सिनेमा हाल चालू करने पर हामी भर दी है। इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

“मनोरंजन कर अधिकारी को सिनेमा हाल चालू करवाने के निर्देश दिये हैं। कई सिनेमा हॉल संचालकों ने इसी सप्ताह सिनेमा चालू करने की बात कही है। सोमवार को जिला मनोरंजन कर अधिकारी को कार्यालय भी बुलाया था।”--मनोज कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व

ताजा समाचार

बाराबंकी: संजय सेतु के ज्वाइंटों में आई दरार, गोंडा-बहराइच जाने वाले वाहनों का बदला गया रूट
लखीमपुर: जांच में मादक पदार्थ की पुष्टि नहीं, सवालों के घेरे में आई नारकोटिक्स टीम, जानें मामला
सोनभद्र: अस्पताल में नहीं हुआ प्रोटोकॉल का पालन तो भड़के योगी के मंत्री, बोले- चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ होगा एक्शन
बाराबंकी : परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी, राज्यमंत्री बोले- हर संकट में साथ खड़े रहेंगे
बाराबंकी में चेचक का प्रकोप, डूडी गांव में 20 लोग संक्रमित
'मोदी-योगी सरकार कर रही आंबेडकर के सपनों को साकार, विकास को मिली रफ्तार', कासगंज में बोले जल शक्ति मंत्री