बरेली: कुआंडांडा मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, बदमाशों के पैर में लगी गोली

बरेली: कुआंडांडा मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, बदमाशों के पैर में लगी गोली

बरेली, अमृत विचार: थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने कुआंडांडा मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि रात में गश्त के दौरान कुआंडांडा मोड़ के पास नवदिया झादा के पास बोलेरो को रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने बोलेरो भगा दी। आरोपी पुरनापुर जाने वाले खड़ंजे पर मुड़ गए और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी संजय मौर्या और भमोरा थाना क्षेत्र के गांव देवचरा निवासी जलालुद्दीन उर्फ राजा गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा, चोरी के 10 टायर, 15 हजार रुपये और बोलेरो कार बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 1 जुलाई को भमोरा के देवचरा में एक घर में चोरी की थी।

8 जुलाई को बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक महिला के कान से कुंडल खींचे थे। 17 जुलाई को बिथरी चैनपुर क्षेत्र में टायर की एक दुकान से टायर चोरी किए थे। संजय मौर्या पर अलग-अलग थानों में 22 मुकदमे पंजीकृत हैं और जलालुद्दीन उर्फ राजा के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मुकदमे पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा

ताजा समाचार