सुलतानपुर: सड़क किनारे स्थित घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सुलतानपुर: सड़क किनारे स्थित घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सुलतानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को कुड़वार थाना क्षेत्र गोसाईं की मठिया सरकौडा गांव निवासी राम कुमार यादव पुत्र स्व राम सुन्दर यादव खेत गए थे। उनकी छोटी बहू सुमित्रा पत्नी सुधीर कुमार पढ़ाने श्रीराम इंटर कॉलेज रवनिया गई थी। बड़ी बहू रीता पत्नी श्रवण कुमार व बेटी सरोज कुमारी बच्चों के साथ दिन में 11 बजे गांव स्थित पुराने घर में बीमार मां कुसुम के पास गई थी। 

इतने में मौका पाते ही घर में घुसे चोरों ने अलमारियों व बक्सो को तोड़कर दोनों बहुओं के गहनों व नगदी लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद जब बेटी सरोज कुमारी लौटी तो घटना की जानकारी होते ही अवाक हो गई। घटना की सूचना पीड़ित राम कुमार ने पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पीड़ित की बड़ी बहू रीता के अनुसार चैन, अंगूठी, हार, बेंदी, कर्धन, पायल, झाला सहित 50 हजार नगद व बच्चे का गुल्लक चोरी हो गया है। छोटी बहू सुमित्रा के अनुसार हार, दो चौन, बेंदी, पायल,झुमकी, माथ बेंदी, हाथ बेंदी सहित बच्चे के समान पीतल के बर्तन व 15 हजार रुपए चोरी हो गए है। घटना की लिखित सूचना राम कुमार ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- 'सोनम वांगचुक को रिहा कर दिया गया है, निषेधाज्ञा वापस ली गई', दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया