अयोध्या: सऊदी अरब कमाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम

पिता ने अधिकारियों से की शव मंगाने और कार्रवाई की मांग 

अयोध्या: सऊदी अरब कमाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम

रौजागांव/अयोध्या, अमृत विचार। रोजी रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब गए पटरंगा थाना क्षेत्र के गांव रानीमऊ भट्ठी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में वहीं मौत हो गई। युवक के पिता ने वारदात की आशंका जताई है और बेटे के शव को वापस गांव मंगाने और प्रकरण में क़ानूनी कार्रवाई के लिए सीएम, सांसद, विधायक के साथ डीएम-एसएसपी से फरियाद की है।  

पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ भट्ठी निवासी पप्पू पुत्र इद्रीश का कहना है कि उनके बेटे रोजी-रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब में हैं। बड़ा बेटा मो. शरीफ लगभग ढाई साल से वहां काम कर रहा है और उसने तीन माह पूर्व छोटे बेटे मो. जफर को भी बुला लिया था। ईद का त्यौहार मनाने के बाद मो. जफर सऊदी अरब गया था। 16 जुलाई की सुबह मो. जफर ने अपनी मां से वीडियो कॉलिंग बात की थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

उसी दिन रात में मो. जफर के मालिक तालिब बिन मसफर बिन हजली हल हम दी अलसबी सऊदी अरब ने उसके बड़े भाई मो. शरीफ को फोनकर बताया कि तुम्हारे भाई मो. जफर ने फांसी लगा ली है। मामले की जानकारी पर लगभग 400 किमी दूर रहकर काम करने वाला मो. शरीफ सऊदी अरब के अलहसा, अल हूकूब सलमानिया पहुंचा और अस्पताल में छोटे भाई के शव को देखा। 

मो. शरीफ का कहना है कि उसके शरीर से खून बह रहा था, मो. जफर ने फांसी नहीं लगाई  है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि बेटे के शव को देश वापस लाने और उसकी हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फरियाद मुख्यमंत्री, सांसद, रुदौली विधायक के साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीएम रुदौली और सीओ को दी है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: उपचुनाव को लेकर निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती