अयोध्या: सऊदी अरब कमाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम

पिता ने अधिकारियों से की शव मंगाने और कार्रवाई की मांग 

अयोध्या: सऊदी अरब कमाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम

रौजागांव/अयोध्या, अमृत विचार। रोजी रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब गए पटरंगा थाना क्षेत्र के गांव रानीमऊ भट्ठी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में वहीं मौत हो गई। युवक के पिता ने वारदात की आशंका जताई है और बेटे के शव को वापस गांव मंगाने और प्रकरण में क़ानूनी कार्रवाई के लिए सीएम, सांसद, विधायक के साथ डीएम-एसएसपी से फरियाद की है।  

पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ भट्ठी निवासी पप्पू पुत्र इद्रीश का कहना है कि उनके बेटे रोजी-रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब में हैं। बड़ा बेटा मो. शरीफ लगभग ढाई साल से वहां काम कर रहा है और उसने तीन माह पूर्व छोटे बेटे मो. जफर को भी बुला लिया था। ईद का त्यौहार मनाने के बाद मो. जफर सऊदी अरब गया था। 16 जुलाई की सुबह मो. जफर ने अपनी मां से वीडियो कॉलिंग बात की थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

उसी दिन रात में मो. जफर के मालिक तालिब बिन मसफर बिन हजली हल हम दी अलसबी सऊदी अरब ने उसके बड़े भाई मो. शरीफ को फोनकर बताया कि तुम्हारे भाई मो. जफर ने फांसी लगा ली है। मामले की जानकारी पर लगभग 400 किमी दूर रहकर काम करने वाला मो. शरीफ सऊदी अरब के अलहसा, अल हूकूब सलमानिया पहुंचा और अस्पताल में छोटे भाई के शव को देखा। 

मो. शरीफ का कहना है कि उसके शरीर से खून बह रहा था, मो. जफर ने फांसी नहीं लगाई  है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि बेटे के शव को देश वापस लाने और उसकी हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फरियाद मुख्यमंत्री, सांसद, रुदौली विधायक के साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीएम रुदौली और सीओ को दी है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: उपचुनाव को लेकर निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती

ताजा समाचार

कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव : पहले दिन तीन कांग्रेस नेताओं ने खरीदे पर्चे, 2022 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी दरक्शा खान भी शामिल 
Jharkhand Assembly Elections 2024: आजसू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा 
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- हरियाणा की तरह महाराष्ट्र चुनाव भी जीतेंगे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन
उन्नाव में साइबर ठगों के हौसले बुलंद: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से ठगे 8-8 लाख
PAK vs ENG : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रन से हराया, स्पिनर नोमान अली-साजिद खान ने लिए सभी 20 विकेट
Bareilly News | बरेली में Nihal Singh Murder में SSP Anurag Arya ने4 आरोपियों पर रखा 10-10 हजार ईनाम