शाहजहांपुर: राइस मिलर किसान की रकम हजम करने की फिराक में, उधार बेचा था धान

किसान की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को दी तहरीर

शाहजहांपुर: राइस मिलर किसान की रकम हजम करने की फिराक में, उधार बेचा था धान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उधार में बेचे गए धान का मिल मालिक ने किसान को रुपया दिया नहीं, बल्कि उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दो फर्जी चेक जारी करा दिए और अब इन्हीं चेक के आधार पर नोटिस भेज कर किसान के परिवार को परेशान किया जा रहा है। किसान की पत्नी ने इस आशय का आरोप लगाते हुए बंडा थानाध्यक्ष से मिल मालिक पर कार्रवाई और धान का बकाया रुपया दिलवाए जाने की मांग की है।
 
थाना बंडा के गांव लुकमानपुर बहेड़ा निवासी मनप्रीत कौर पत्नी गुरनाम सिंह ने बताया कि उसके पति एक राइस मिल को धान की फसल उधार व नकद बिक्री कर देते थे। वर्ष 2020-21 में पति ने धान की फसल एक राइस मिल संचालक को उधार में बिक्री कर दी थी। जिसका मूल्य सात लाख 87 हजार 960 रुपया था, जिसे मिल संचालक ने बाद में देने की बात कही थी। आरोप है कि अब वह रुपये देना नहीं चाह रहा है और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। इसी मकसद को पूरा करने के लिए राइस मिल के संचालक ने पति के फर्जी हस्ताक्षर करके एक बैंक का एक फर्जी चेक एक अगस्त 2024 को सात लाख रुपये का और दूसरा चेक नौ लाख रुपये का तैयार कराकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से पति को एक नोटिस भिजवाया, इसके साथ ही पति को लगातार धमकी दे रहा है कि मामले को निपटा लो, नहीं तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने न तो कोई चेक दिया और न ही बैंक से कोई उधार लिया है। पीड़िता ने फर्जी चेक बनवाने वाले आरोपी मिल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और धान का बकाया रुपया 7,87,960 दिलवाए जाने व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।