Kanpur: स्कूल में पहले झाड़ू लगाते, फिर चटाई बिछाते बच्चे; पढ़ाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा ये...
कानपुर, अमृत विचार। पतारा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर में प्रधानाध्यापक की उदासीनता के चलते छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों में खासा रोष व्याप्त है। अभिभावकों का रूप है कि प्रधानाध्यापक संदीप द्विवेदी विद्यालय में कई समय से नहीं आते जिसके चलते विद्यालय से अभिभावकों का विश्वास उठ गया है और बच्चों को कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं।
पतारा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर गांव में प्रधानाध्यापक की उदासीनता का शिकार विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं हो रही हैं। यहां पर छात्र एवं छात्राएं स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम विद्यालय में झाड़ू के साथ-साथ स्वयं चटाई बिछाकर बैठने को मजबूर हो रहे हैं। पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खाना पूरी हो रही है।
विद्यालय में मौजूद शिक्षामित्र प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्र संख्या 70 से घटकर 36 रह गई है।अभिभावकों में अनिल कुमार, शैलेंद्र सचान, वीरेंद्र कुमार, अभिनव कुमार, डालचंद आदि अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के महेश चंद्र, सुषमा देवी, दुर्गेश,जयचंद्र, पूनम गुप्ता, भारती देवी मधु देवी, सुधा देवी ने बताया कि प्रधानाध्यापक संदीप द्विवेदी कानपुर से मोतीपुर गांव पढ़ाने आते हैं, जिसकी दूरी 70 किलोमीटर है। जिसके चलते वह कभी भी विद्यालय समय से नहीं आ पाते।
विद्यालय मात्र दो शिक्षामित्रों के सहारे चल रहा है। अभिभावकों ने बताया कि अगर यही स्थिति रही तो विद्यालय में छात्र संख्या और भी कर सकती है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि संदीप द्विवेदी प्रधानाध्यापक की शिकायतें मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।