Kanpur: सौर ऊर्जा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे ग्राम प्रधान, सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत सोलर मॉडल विलेज स्कीम की देंगे जानकारी
कानपुर, अमृत विचार। गांव क्षेत्रों के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने के लिए नेडा अब प्रधानों की कार्यशाला शुरू करने जा रहा है। 30 दिसंबर को सभी चिह्नित 51 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को बुलाया गया है। उन्हें अपने अपने गांव में योजना के बारे में बताने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिला परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि पतारा और विधनू के 8-8, बिल्हौर और सरसौल के 7-7, घाटमपुर और कल्याणपुर के 4-4, ककवन के 2 और शिवराजपुर के 1 गांवों के प्रधान कार्यशाला में बुलाया गया है। उन्हें सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत सोलर मॉडल विलेज स्कीम की जानकारी दी जाएगी। ग्रामीण किस तरह से इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं, बताया जाएगा।
साथ ही, स्कीम को लेकर यदि कोई ठग सक्रियता दिखाता है तो उससे कैसे सावधान रहें, इसे भी विस्तार से बताया जाएगा। सौर ऊर्जा से गांवों में प्रकाश की व्यवस्था को लेकर यह प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को कम बिजली बिल का भुगतान करना पड़े। उन्होंने बताया कि सोमवार को सचिवों को भी बुलाकर उन्हें सोलर रूफटॉप की जानकारी दी जाएगी।