Unnao: मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो वायरल; जिले के आलाधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान

Unnao: मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो वायरल; जिले के आलाधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान

उन्नाव, अमृत विचार। मोहर्रम जुलूस के दौरान बुधवार को शुक्लागंज जुलूस के दौरान फोरलेन पर किसी ने फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट कर दिया। वीडियो पोस्ट होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और झंडे को उतरवा दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।

बता दें, शुक्लागंज राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद के सामने बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान किसी ने फिलीस्तीन की तरह दिखने वाला झंडा लगा दिया गया। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही जिले के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और गंगाघाट पुलिस को झंडा हटवाने के निर्देश दिये। कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि रंग बिरंगा झंडा था, जिसे हटवा दिया गया था। 

यह भी पढ़ें- Hamirpur News: संपत्ति के विवाद में अधेड़ की हत्या; भाई व भतीजों ने ईंट और लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट