Kanpur की इस जगह पर शौचालय न होने से लड़के कुंआरे...अब नगर निगम में लोगों ने किया प्रदर्शन, देखें- VIDEO
लोग बोले- क्षेत्र में कोई भी बेटियां नहीं बिहाना चाहते, लोटा लेकर शौचालय जाने को मजबूर लोग
कानपुर, अमृत विचार। शहर के पॉश एरिया हर्ष नगर में एक ऐसी बस्ती है जहां आज भी सीवर लाइन नहीं पड़ी है, और न ही शौच के लिये शौचालय, जिसकी वजह से अब इस क्षेत्र में कोई अपनी लड़की के हाथ पीले नहीं कराना चाहता है। यह कहना है स्थानीय लोगों का।
गुरुवार को क्षेत्रीय पार्षद के साथ नगर निगम में प्रदर्शन करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने समस्या को लेकर जमकर विरोध किया। जनता के आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी योगी-मोदी की मंशा के विपरीत जाकर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।
देश तो आजाद हो गया लेकिन कानपुर की इस जगह पर आजादी के बाद से अब तक सीवर लाइन नहीं पड़ पाई...पार्षद ने कहा ये... pic.twitter.com/WrXBQ6hOEx
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 3, 2024
वार्ड 37 से भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि हर्षनगर स्थित मलिन बस्ती संतलाल का हाता है। यहां आजादी के बाद आज तक सीवर लाइन और शौचालय नहीं है। जिसकी वजह से शौच के लिए महिलाओं को बाहर जाना पड़ता है। जिस वजह से लोग यहाँ अपनी बेटियों की शादी करने से कतरा रहे हैं।
सैकड़ों परिवार क्षेत्रीय पार्षद पवन गुप्ता की अगुवाई में नगर निगम पहुँचे और बस्ती में मूलभूत सुविधाएं ना होने पर विरोध जताया, साथ ही साथ अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द सीवर लाइन डाले जाने की मांग की।
कानपुर की इस जगह पर आजादी के बाद से अब तक सीवर लाइन नहीं पड़ पाई...क्षेत्रीय महिला ने दर्द बयां किया pic.twitter.com/YpLAwQhDt1
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 3, 2024
नगर निगम पहुंची महिलाओं ने कहा कि एक तरफ सरकार हर घर शौचालय का अभियान चला रही है खुले में शौच जाने पर रोक लगा रही है, लेकिन शहर के पॉश इलाके से जुड़े होने के बाद भी हर्ष नगर स्थित मलिन बस्ती का संतलाल हाथा में शौच की सुविधा नहीं है।
यहाँ बस एक शौचालय बना है उसी में हांते के लोग जाते हैं, कई बार तो स्थिति यह होती है कि महिलाओं को बाहर खुले में शौच जाना पड़ता है, बस्ती के लोगों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आजादी के बाद से हमारा हाता आजाद नहीं हो पाया। पत्राचार करते हैं 15वें वित्त में फाइल भी लगाई अब अधिकारी कह रहे हैं कि महापौर की संस्तुति जरूरी है, अब क्यों नहीं हुई यह कोई नहीं बता रहा है। अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे। - पवन गुप्ता, पार्षद वार्ड 37
वर्जन: संतलाल का हाता के लोग आये हैं। मैंने इनकी शिकायत को नगर आयुक्त को भेज दिया है। जल्द ही नगर निगम स्तर से कार्य कराएंगे। - अमित कुमार भारतीय, अपर नगर आयुक्त