मिर्जापुर: वेतन न मिलने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार

हलिया/मिर्जापुर, अमृत विचार। ड्रमंडगंज वन रेंज में कार्यरत वाचरों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है। दिए गए सामूहिक प्रार्थना पत्र में वाचर कामता सहित 17 वाचरों ने बताया कि ड्रमंडगंज वन रेंज के विभिन्न कंपार्टमेंट में रोपे गए पौधों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा श्रमिक के पद पर …
हलिया/मिर्जापुर, अमृत विचार। ड्रमंडगंज वन रेंज में कार्यरत वाचरों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है। दिए गए सामूहिक प्रार्थना पत्र में वाचर कामता सहित 17 वाचरों ने बताया कि ड्रमंडगंज वन रेंज के विभिन्न कंपार्टमेंट में रोपे गए पौधों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा श्रमिक के पद पर 1991 से हम लोग कार्य कर रहे हैं।
विभाग द्वारा वेतन का कुछ हिस्सा हम लोगों को बीच-बीच में दिया गया लेकिन बाकी वेतन आज तक नहीं मिला। वेतन मांगने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा पद से हटाने की धमकी दी जाती है। प्रार्थी गणों के पास वन विभाग से प्राप्त पारिश्रमिक ही जीविकोपार्जन का एक मात्र सहारा है।
वाचरों द्वारा बीते 1 अक्टूबर को पंजीकृत डाक से मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश तथा मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नही होने पर सोमवार को फिर से वन सुरक्षा में तैनात वाचरों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर किए गए कार्यों का पारिश्रमिक तथा नियमित किए जाने की गुहार लगाई है।