Kanpur: पानी की मेन लाइन फटी, सड़क 15 फीट धंसी, 50 मोहल्लों की जलापूर्ति हुई ठप...इतने लाख की आबादी के सामने पानी का हुआ संकट
रावतपुर क्रासिंग से देवकी चौराहा मार्ग पर हुआ जलभराव
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में शुक्रवार सुबह पानी की मेन राइजिंग लाइन लीकेज के कारण फट गई। तेज फव्वारा छूटने से जलभराव हो गया और 15 फीट दायरे में सड़क धंस गई। इससे आवागमन प्रभावित हो गया। जलापूर्ति बंद कराकर समस्या को बढ़ने से रोका गया। इस घटना से हजारों लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा।
रावतपुर क्रासिंग से देवकी चौराहा जाने वाली सड़क पर शुक्रवार सुबह वाटर लाइन में लीकेज हो रहा था। इससे सड़क पर कुछ पानी जमा हो गया था। अचानक लीकेज वाले स्थान पर तेज जलधारा फूट पड़ी।
इससे जलभराव के साथ कुछ ही देर में 15 फीट दायरे में सड़क भरभरा कर बैठ गई। आवाज होने पर आसपास खड़े लोग दूर भागे। करीब आधे घंटे तक तेज जलधारा निकलने से सड़क पर जलभराव हो गया। लोगों की सूचना पर विभाग ने वाटर सप्लाई बंद कर दी।
गंगा बैराज से 6 करोड़ लीटर की जलापूर्ति हुई ठप
मेन राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज से गंगा बैराज से होने वाले 6 करोड़ लीटर की जलापूर्ति ठप हो गई है। इससे करीब 10 लाख की आबादी प्रभावित होगी। 3 साल पहले भी इसी स्थान पर लीकेज होने से जलापूर्ति ठप हुई थी। धंसी सड़क के चारों ओर बैरिकेडिंग करके रास्ता बंद कर दिया गया है।
4 दिन तक तरसना पड़ सकता है पानी के लिए
क्षतिग्रस्त हुई पानी की लाइन से नवाबगंज, विष्णुपुरी, कंपनी बाग, आजाद नगर, रावतपुर, सर्वोदय नगर, विजय नगर, काकादेव, शास्त्री नगर, बर्रा दो, साकेत नगर, निराला नगर, उस्मानपुर, किदवई नगर, गोविंदनगर, फूलबाग, पटकापुर, कुरसवां, गांधीग्राम, कृष्णानगर, शास्त्री चौक, गोस्वामी नगर समेत 50 मोहल्लों में पानी जाता है। अब जब तक यह वाटर लाइन दुरुस्त नहीं होगी, इन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। जल निगम का कहना है कि मरम्मत में 4 दिन समय लग सकता है।
वाटर लाइन क्षतिग्रस्त होने से करीब 4 दिन तक जलापूर्ति ठप रहेगी। लीकेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रात के समय खोदाई का काम शुरू होगा। लीकेज क्यों हुआ, इसके कारणों का भी पता किया जाएगा।- अजहर हुसैन, अधिशासी अभियंता, जल निगम