बरेली: ड्यूटी से गायब रहने वाले दो डॉक्टरों पर कार्रवाई, एक महिला डॉक्टर भी शामिल
बरेली, अमृत विचार। जिले के दो डॉक्टरों पर शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। इनमें एक भोजीपुरा सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर भी हैं, जो चार साल तक बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहीं हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश पर प्रदेश स्तर पर कई डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें बरेली के डॉक्टर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर को बर्खास्त किया गया है, हालांकि अभी इसका पत्र जिले के अधिकारियों के पास नहीं पहुंचा है।
अधिकारियों के अनुसार डॉ. रुबी की तैनाती वर्ष 2019 में हुई थी लेकिन वह 7 अगस्त 2020 से बिना सूचना के गायब हैं। इसके अलावा बहेड़ी सीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद भी कई साल से सेवाएं नहीं दे रहे हैं। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर दो डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है। अभी कार्रवाई का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में वेंटिलेटर धूल फांक रहे, विभाग के रिकार्ड में सिर्फ तीन