प्रतापगढ़: स्वामी रामभद्राचार्य कहा- रानी लक्ष्मीबाई ने पति को चलनी में देखकर कुल को कलंकित न करने का लिया था संकल्प

पट्टी के खागलपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रही संतो व श्रद्धालुओं की भीड़

प्रतापगढ़: स्वामी रामभद्राचार्य कहा- रानी लक्ष्मीबाई ने पति को चलनी में देखकर कुल को कलंकित न करने का लिया था संकल्प

पट्टी/प्रतापगढ़, अमृत विचार। रामपुर खागल,पट्टी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को प्रसङ्ग के दौरान जगद्गुरू तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी राम भद्राचार्य ने कहा कि पति को परमेश्वर का स्थान दिया गया है। आज करवा चौथ के दिन लड़कियां यह संकल्प लें कि गैर हिंदू में विवाह नहीं करूंगी।

एक संत की यही दीक्षा की दक्षिणा है। कभी भी वर्णाश्रम के विरुद्ध विवाह करने पर सफल होता ही नहीं, लव जिहाद के नाम पर फंसाते हैं और 35 -टुकड़े करके फ्रिज में भर देते हैं। आज ही के दिन झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने चलनी में अपने पति को देखकर यह संकल्प लिया था कि कभी कुल को कलंकित नहीं होने दूंगी।वर्तमान परिदृश्य में झांसी की रानी की भांति बेटियों को व्रत लेने की जरूरत है।

cats

उन्होंने आयोजक परिवार के मुखिया रहे स्वर्गीय अंबिका प्रसाद मिश्र के चित्र को व्यासपीठ पर मंगाकर नमन किया। आगे प्रसङ्ग के दौरान उन्होंने कहा कि जब दुर्योधन ने भगवान से कहा कि मेरे घर भोजन कर लिजिए तो माधव ने कहा भोजन केवल दो अवस्था में ही किया जा सकता है। पहली अवस्था या प्रेम हो या फिर कोई भूख से मर रहा हो।

उन्होंने बताया कि विदुरानी जिनका नाम सुलभा था, एक ही साड़ी थी और वह भी तीन समय वह धुलकर अपनी टटिया में बंद कर सुखाकर पहनती थीं, पर माधव ने मेवा त्यागकर विदुर के घर साग खाने पहुंचे थे। उन्होंने कथा में उपस्थित विशाल जनसमूह से कहा कि भगवान के प्रति शिष्ट शब्द बोलने का हम अभ्यास कर लें।

cats

इस अवसर पर गीता मनीषी ज्ञानानंद, कुलपति रामानंद विश्वविद्यालय जयपुर राम सेवक दुबे,अपर महाधिवक्ता महेश चंद्र चतुर्वेदी,बाल योगेश्वर दास बद्रिकाश्रम, श्यामदास, महंथ कामता नाथ, विधायक हरदोई राघवेंद्र प्रताप सिंह रानू, पूर्व विधायक चित्रकूट आनंद शुक्ल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष राधाकांत ओझा,संत मनोज ब्रह्मचारी,मनोज तिवारी, विवेक उपाध्याय,राजेश्वर त्रिपाठी,चेयरमैन राजापुर संजीव मिश्रा,अजय शर्मा,रवि शंकर पुजारी शालाशर,मदन मोहन दास,अशोक पाण्डेय,रमाकांत उपाध्याय,आर.एन. तिवारी सदस्य लोक सेवा आयोग, मनोज तिवारी,शिवेंद्र सिंह,दीपेंद्र मिश्र, पूर्व प्रमुख देवसरा देवेंद्र पांडेय,राम जी मिश्र आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: नेत्र अस्पताल के उद्घाटन पर बोले सीएम योगी- काशी की विकास यात्रा में नया अध्याय जुड़ा