अयोध्या: 52 केंद्रों पर कल से होगी धान खरीद, जानिए इस कितना रखा गया है लक्ष्य
अयोध्या, अमृत विचार। एक नवम्बर को अवकाश के कारण जिले में धान की खरीद सोमवार से शुरू होगी। इस बार धान खरीद के लिए सभी पांच तहसीलों में कुल 52 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। शासन की ओर से इस वर्ष जिले का धान खरीद लक्ष्य 68000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। खाद्य एवं विपणन विभाग की ओर से से क्रय केंद्रों पर सभी तरह की व्यवस्था का दावा किया गया है।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी धनंजय सिंह की ओर से रविवार को बताया गया कि धान खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि खरीद एक नवम्बर से शुरू होनी थी लेकिन अवकाश के कारण सोमवार चार नवम्बर से प्रारम्भ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की ओर क्रय केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जिसके तहत इस वर्ष कुल 52 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें खाद्य विभाग के 13, पीसीएफ के 19, पीसीयू के दस केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा यूपीएसएस के आठ और भारतीय खाद्य निगम के दो क्रय केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा बताया कि सभी 52 केंद्रों पर प्रभारियों के साथ सहयोगी प्रभारी और बाट कांटा और बोरे आदि उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके अलावा आठ से अधिक मोबाइल टीमें गठित की गई है जो क्रय केंद्रों की निगरानी करेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसान क्रय केंद्रों तक नहीं आ पा रहे हैं तो समूह में खरीदारी के लिए क्रय टीम गांव जाकर धान की खरीद करेगी। इसके लिए सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।