Kanpur: क्यों आके रो रहा है मोहम्मद के शहर में, हर मर्ज की दवा है…शान-ओ-शौकत के साथ निकला बदर बाबा अली का अलम जुलूस

Kanpur: क्यों आके रो रहा है मोहम्मद के शहर में, हर मर्ज की दवा है…शान-ओ-शौकत के साथ निकला बदर बाबा अली का अलम जुलूस

कानपुर, अमृत विचार। करबला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की याद में कर्नलगंज से 156 साल पुराना अलम जुलूस बिसातियों की कब्रिस्तान चुन्नीगंज के पास से निकाला गया, जिसमें कैसेट बज रहे थे कि क्यों आके रो रहा है मोहम्मद के शहर में, हर मर्ज की दवा है मोहम्मद के शहर में। 

मंगलवार को बाबा बदर अली का अलम जुलूस चूड़ी मोहाल, मीनामल शिवाला, कर्नलगंज, छोटेमियां हाता, बेकनगंज, चमनगंज, इफितखाराबाद, बांसमण्डी, कुली बाजार मूलगंज, रोटी वाली गली, पेचबाग, तलाक महल से गश्त करता हुआ देर रात वापस बिसाती कब्रिस्तान के सामने पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में दर्जनों अलम के साथ काले झण्डे भी थे। बिरयानी और शिरिनी व शर्बत का तबर्रुक रास्ते भर बांटा जा रहा था। 

जुलूस 2

कई ठेले भी सजे हुए चल रहे थे महिलाओं ने अपने घरों से ही अलम के दर्शन किए अकीदतमन्द सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर जुलूस का इस्तकबाल कर रहे थे। पुलिस भारी मात्रा में जुलूस के साथ चल रही थी। यह जुलूस 9 बजे रात को गश्त के बाद बिसाती कब्रिस्तान पहुंचकर खत्म हुआ। इस जुलूस में हाजी मुन्सिफ अली रिज़वी (पूर्व पार्षद, नगर), अख्तर सीतापूरी, डा०जुल्फिकार अली रिजवी के अलावा हजारों अकीदतमन्द शामिल थे।

इसी तरह नगर के विभिन्न इमामबाड़ों में मजलिस, मातम का सिलसिला सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक शुरू हो गया। जिसमें इमामबाड़ा महल नवाब दूल्हानगर इमामबाड़ा हादी बेगम, इमामबाड़ा हकीम प्यारे साहब, इमामबाड़ा आगामीर मकबरा के अलावा शिया समुदाय के प्रत्येक घरों के इमामबाड़ों में मजलिसों मातम का सिलसिला जारी है। जिसमें महिलाओं की मजलिसे भी देर रात तक जारी है। 

दूसरी तरफ अन्जुमन आबिदया के नेतृत्व में मछरिया कर्बला में अलम के जुलूस मातम करते हुए पहुचे जिसमें शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे थे। इसी तरह इमामबारगाह नजीर अहमद रिजवी मकबरा में भी मजलिस हुई। कासिम अब्बास, जामी नकवी, नजरे आलम जाफरी, हाजी अख्तर हुसैन रिजवी असिफ अब्बास, शराफत हुसैन, अनवार अहमद सज्जादी, चिन्टू रिजवी, आमिर रिजवी, आदिल रिजवी  सैय्यद अयाज़ हैदर रिज़वी,शहनशाह हुसैन के अलावा फुरकान हैदर, कुमैल नमाजी, ताज मिर्जा, यूनुस रजा,, अफसर हुसैन, एहसान हुसैन आदि थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम में बिना अनुमति नहीं कर पाएंगे प्रदर्शन! महापौर ने पुलिस कमिश्नर से की मांग, बोलीं- नेता दिखावे में आकर करते प्रदर्शन

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया