गोंडा: जल शक्ति मंत्री ने एल्गिन चरसड़ी और भिखारीपुर सकरौर तटबंध का किया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा की
गोंडा, अमृत विचार। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को घाघरा नदी पर बने एल्गिन चरसड़ी और भिखारीपुर सकरौर बांध का निरीक्षण किया और बांध को कटान से बचाने के लिए बनाए गए नए स्परों (बांध पर बना छोटा ठोकर) का जायजा लिया। जल शक्ति मंत्री ने अफसरों संग बैठक भी की और बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
प्रदेश की जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार के दोपहर करीब 12:00 बजे घाघरा नदी पर बने एल्गिन चरसड़ी तटबंध पहुंचे और बांध का निरीक्षण किया। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बांध के सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
फिर यहां से निकलकर जल शक्ति मंत्री उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के बच्ची माझा गांव के पास बने भिखारीपुर सकरौर तटबंध पहुंचे। यहां भी मंत्री ने नदी के किनारे बनाए गए तीन नए स्परों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि के दोनों तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं। खतरे जैसी कोई बात नहीं है।
इस दौरान उनके साथ तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी एम अरुन्मौली, अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर, विनोद पांडेय, अशोक तिवारी समेत सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -UP में भारी वर्षा से बढ़ा नदियों का जलस्तर, कई गांवों में आई बाढ़