Kannauj: भाजपा नेता के भाई को थानाध्यक्ष ने सरेआम पीटा; आंख और कान में आईं गंभीर चोटें, नाक की हड्डी भी टूटी, पढ़ें- पूरा मामला

Kannauj: भाजपा नेता के भाई को थानाध्यक्ष ने सरेआम पीटा; आंख और कान में आईं गंभीर चोटें, नाक की हड्डी भी टूटी, पढ़ें- पूरा मामला

कन्नौज (छिबरामऊ), अमृत विचार। वाहन चेकिंग का कारण पूछने पर थानाध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और भाजपा नेता के भाई को सरेबाजार पीट दिया। पुलिस की पिटाई से उसकी नाक की हड्डी टूट गई और आंख व कान में भी गंभीर चोटें आईं हैं। जानकारी पर पहुंचीं भाजपा विधायक ने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। 

रविवार को विशुनगढ़ कस्बे में थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल बिना वर्दी में चेकिंग कर रहे थे। उसी समय उधर से गुजर रहे भाजपा विशुनगढ़ मंडल अध्यक्ष के भाई नीलेश द्विवेदी उर्फ नीलू ने चेकिंग का कारण पूछा। बस इसी बात पर थानाध्यक्ष भड़क गए और नीलू को गाली देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो थानाध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने नीलू को पकड़ लिया। 

इसके बाद सरेबाजार उनकी लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोग और दुकानदार तमाशबीन बने रहे। चीख-पुकार सुनकर नीलेश के बड़े भाई मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान सुधीर द्विवेदी उर्फ कल्लू मौके पर पहुंचे और भाई को बचाया। थानाध्यक्ष की पिटाई से नीलेश के नाक की हड्डी टूट गई और एक आंख भी बंद हो गई। एक कान का पर्दा फट गया, जिससे सुनाई देना भी बंद हो गया। 

सुधीर ने घटना की जानकारी विधायक अर्चना पांडेय को दी, जिस पर वह विशुनगढ़ पहुंच गईं। उन्होंने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। घायल नीलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल ने बताया कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है और न ही किसी नीलेश को जानते हैं। 

विशुनगढ़ थानाध्यक्ष देवेश पाल शराब ठेकों के आसपास अराजकतत्वों की धरपकड़ के लिए दुकानों पर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय नीलेश नाम का युवक विरोध करने लगा, जिसको लेकर विवाद हुआ था। प्रकरण की जांच छिबरामऊ सीओ ओंकारनाथ शर्मा को दी गई है। यदि जांच में थानाध्यक्ष दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें- Auraiya: दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, बेबस नजर आई पुलिस, इस बात को लेकर छिड़ा था विवाद...