गोंडा: 27 केंद्रों पर 14148 परीक्षार्थियों ने दी सीटेट की परीक्षा, 2702 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पहली पाली में 9117 व दूसरी पाली में 5031 परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

गोंडा: 27 केंद्रों पर 14148 परीक्षार्थियों ने दी सीटेट की परीक्षा, 2702 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गोंडा, अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को जिले के 27 परीक्षा केद्रों पर आयोजित की गई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 14148 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दोनों पालियों में 2702 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करायी गयी। 

शिक्षक पात्रती परीक्षा के लिए जिले के 27 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक करायी गयी। पहली पाली में पात्रता परीक्षा के द्वितीय पेपर की परीक्षा हुई‌। पहली पाली में पंजीकृत 10912 परीक्षार्थियों में से 9117 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 1795 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पहले पेपर की परीक्षा हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर  2 बजे से 4.30 बजे तक करायी गयी।

इस पाली में पंजीकृत 5938 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5031 ने परीक्षा दी जबकि 907 परीक्षार्थी एग्जाम से अनुपस्थित रहे। सीसीटीवी की निगरानी में करायी गयी इस परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। केंद्र व्यवस्थापक के अलावा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें -UP में भारी वर्षा से बढ़ा नदियों का जलस्तर, कई गांवों में आई बाढ़