लखनऊ में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन, जय श्रीराम का उद्घोष कर लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

लखनऊ में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन, जय श्रीराम का उद्घोष कर लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल के अवसर पर जिस तरह जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। ठीक उसी तरह आषाढ़ माह में भी आलमनगर रोड स्थित ताड़ी खाना के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

शनिवार शाम आयोजित इस भंडारे में जहां आम आदमी प्रसाद लेता दिखाई पड़ा, वहीं संभ्रांत घरों के लोग भी प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कहा कि भंडारे के प्रसाद में गजब का स्वाद होता है।

cats

भंडारे में पूड़ी सब्जी और बूंदी का हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण शुरू किया गया। भंडारे का आयोजन सतीश सिंह की तरफ से किया गया था। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष कर प्रसाद ग्रहण किया।

सतीश सिंह ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में भंडारा किया करते थे, लेकिन इस बार आषाढ़ यानी जुलाई महीने में भंडारा किया गया है। ताकि भंडारे का आयोजन महज ज्येष्ठ माह तक सीमित न रहे। भंडारे के प्रसाद से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है, उससे खुशी का माहौल बनता है। जिससे सकारात्मक सोच को बढ़ावा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर से अकबरपुर के लिए 4 तो अमेठी के लिए नहीं है डिपो में एक भी बस, जानें क्या बोले एआरएम