Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी

Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी

Lucknow, Amrit Vichar : चौक कोतवाली अंतर्गत नक्खास क्षेत्र में उधारी के 70 हजार रुपये मांगने पर दबंग ने चापड़ से पान दुकानदार अनवार अहमद पर हमला बोल दिया। हमले में अनवार के हाथ की अंगुलियां कट गई। घटना के बाद भाग रहे आरोपी को भीड़ ने दौड़ाकर दबोच लिया। जमकर पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चापड़ बरामद कर लिया है।

नक्खास स्थित अकबरी गेट के पास रहने वाले अनवार अहमद की घर के पास ही पान की दुकान है। अनवार ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला साद उर्फ शेखू ने उससे कुछ माह पहले 70 हजार रुपये उधार लिए थे। कई बार मांगने के बाद भी रुपये नहीं दे रहा था। शनिवार को वे उसके घर रुपये मांगने के लिए गए थे। शेखू घर पर नहीं मिला था। रविवार दोपहर शेखू नशे में धुत होकर दुकान पर पहुंचा और उसने रुपये देने से इंकार किया। यही नहीं घर पर आकर तगादे का भी उसने विरोध किया।

पीड़ित ने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अनवार की अंगुलियां कट गईं। शोर सुनकर कुछ दूरी पर खड़ा बेटा अहमद शाह और पड़ोसी दौड़े तो शेखू भागने लगा। लोगों ने दौड़ाकर शेखू को पकड़ लिया फिर उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी शेखू के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Double murder in Lucknow: सिपाही ने पत्नी से फोन करवा उसके प्रेमी को बुलाया, फिर गला रेतकर दो लोगों की हत्या

ताजा समाचार

हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
मुरादाबाद : बिलारी में कीर्तन की तेज आवाज को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे...16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’ 
इतिहास से छेड़खानी हुई! आक्रांताओं को हीरो की तरह पेश किया गया-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप