उन्नाव के ‘रोशन’ सिंह बने असिस्टेंट कमांडेंट, यूपीएससी में राष्ट्रीय स्तर पर 44 वीं रैंक की हासिल

यूपीएससी में राष्ट्रीय स्तर पर 44 वीं रैंक हासिल कर बने असिस्टेंट कमांडेंट

उन्नाव के ‘रोशन’ सिंह बने असिस्टेंट कमांडेंट, यूपीएससी में राष्ट्रीय स्तर पर 44 वीं रैंक की हासिल

उन्नाव, अमृत विचार। बीघापुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत करनाईपुर के मजरा साढेमऊ निवासी रोशन सिंह ने अपने नाम के अनुरूप जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 44वीं रैंक प्राप्त की है। इसलिए उनका चयन सीएपीएफ ग्रुप ए में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर हुआ है। उनके पिता कृषि व्यवसाय से जुड़े हैं। साथ ही मौजूदा समय में ग्राम प्रधान का पद भी संभाल रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने अपने बेटे को बड़े भाई अशोक सिंह व चाचा  दिलीप सिंह (अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय) के यहां रहकर शिक्षा ग्रहण करने भेज दिया था, जहां इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से बीटेक व नेताजी सुभाष चंद्र बोस तकनीकी संस्थान से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की। 

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर कैंपस सलेक्शन प्राप्त कर सैमसंग कंपनी में 15 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर सेवा देनी शुरू कर दी। हालांकि जी न भरने पर निजी क्षेत्र की सेवा छोड़कर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और अपने दूसरे अटेम्ट में ही सफलता प्राप्त की। वह सफलता का श्रेय देते हुए ताऊ व चाचा को प्रेरणास्त्रोत बताते हैं। हालांकि उनके पिता गांव में ही रहकर कृषि का कार्य कराते आ रहे हैं। 

साथ ही पिछले पंचायत चुनाव में प्रधान निर्वाचित होकर ग्राम प्रधान के दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं। बीघापुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह, पप्पू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सुमेरपुर योगेश वाजपेयी, राहुल सिंह, शिक्षक नेता भगवती सिंह, संजय शुक्ला, आशुतोष सिंह, भोले सिंह, बीघापुर प्रधान संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह व प्रिंसू सिंह आदि ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें- Unnao News: बारिश में बिल से बाहर निकल आए सांप...बढ़ा सर्पदंश का खतरा, काटने पर यह बिल्कुल न करें