सुल्तानपुर डकैती के बदमाश की Unnao में मुठभेड़...एसटीएफ की गोली लगने से एक ढेर, दूसरा साथी मौके से फरार
रविवार देररात एसटीएफ लखनऊ व अचलगंज पुलिस से हुई मुठभेड़
उन्नाव, अमृत विचार। 28 अगस्त को सुल्तानपुर जिले के एक ज्वैलर्स की दुकान में पड़ी डकैती में शामिल रहे दो बदमाशों की अचलगंज क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ से सोमवार भोरपहर मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश अनुज प्रताप सिंह पर एक लाख का इनाम था।
सुल्तानपुर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी। वारदात में शामिल रहे दो बदमाशों की लोकेशन एसटीएफ लखनऊ की टीम को उन्नाव के अचलगंज थानाक्षेत्र में मिली थी। इसके बाद एसटीएफ ने उन्नाव पुलिस से सम्पर्क किया और उन्हें घेरने की योजना तैयार की। इसके बाद रविवार देर रात एसटीएफ व पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाश बाइक से भागने लगे।
इसी दौरान उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्र में बदमाशों का एसटीएफ व पुलिस से आमना-सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनुज प्रताप सिंह के सिर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा।
(मृतक बदमाश अनुज प्रताप सिंह)
उसके साथ मौजूद दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी गांव जनापुर थाना मोहनगंज अमेठी को स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया,जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बदमाश के शव को मार्च्युरी भेज दिया और उसके परिजनों को सूचना दी।
ये भी पढ़े- सुलतानपुर सर्राफा डकैती कांड: एनकाउंटर में एक लाख का इनामियां बदमाश मंगेश यादव ढेर