Unnao Accident: अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत व एक गंभीर, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा

Unnao Accident: अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत व एक गंभीर, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

उन्नाव, अमृत विचार। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गोरिया गांव के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। घटना में तीनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे की जानकारी होने पर यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल है। पुलिस में जांच कर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है।

हरदोई के मल्लावां निवासी अनुज कुमार (18) पुत्र अवधेश अपने मोहल्ला के साथी गोविंद (17) पुत्र मोतीलाल और विकास पुत्र रामचंद्र के साथ बाइक से लखनऊ गए थे। वापस लौटते समय शनिवार देर रात बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गोरिया गांव के निकट तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे की जानकारी होने पर यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने अनुज व गोविंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विकास को गंभीर हालात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना के पीछे का कारण रेसर बाइक बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में बारिश बंद, तीसरे दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच होने की संभावना: दर्शकों में दिख रहा उत्साह, फेवरेट किक्रेटर की खरीद रहे टी-शर्ट

 

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं