गोंडा: तेज बारिश के बीच भरभरा कर गिरा मकान का अगला हिस्सा, बाल-बाल बचा परिवार 

गोंडा: तेज बारिश के बीच भरभरा कर गिरा मकान का अगला हिस्सा, बाल-बाल बचा परिवार 

गोंडा, अमृत विचार। शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच रविवार तड़के करीब 3 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ले के टेढ़ी बाजार में एक पुराने मकान का अगला हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त परिवार के लोग सो रहे थे। मकान गिरने की आवाज सुनकर लोग चौंक पड़े और जान बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ भागे‌। पड़ोस के लोग भी आवाज सुनकर बाहर निकल आए। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है‌। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के भरत मिलाप चौराहे के पास स्थित मोहल्ला सुभाष नगर टेढ़ी बाजार में नागेश्वर सैनी का पुराना मकान है। नागेश्वर परिवार समेत इसी मकान में रहते हैं और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाते हैं। मकान काफी पुराना बताया जा रहा है। नागेश्वर की पत्नी अंजू ने बताया कि शनिवार से ही तेज बरसात हो रही है‌। रात‌ में परिवार के लोग सो रहे थे। रविवार की तड़के करीब 3 बजे उसके मकान का अगला हिस्सा भरभराकर गिर गया। आवाज सुनकर वह दौड़ी तो मकान की दीवार, खिड़की व गृहस्थी का सामान नीचे गली में गिरा पड़ा था। कुछ सामान बिजली के खंभे पर लटक गया था‌। हालांकि गनीमत रही कि कमरे में सो रहे उसके बच्चों पलक और आयुष को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अंजू ने बताया कि घटना में सभी बाल बाल बच गए है। हालांकि इमारत और सामान का काफी नुकसान हुआ है l अंजू ने बताया कि घटना के काफी समय बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी पीड़ितों की सुध लेने नही पहुंचा है।

ये भी पढ़ें -हाथरस हादसा: राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि को बढ़ाये जाने की कही बात