सुलतानपुर: 29 जुलाई को होगा बार एसोसिएशन का चुनाव, इस दिन आएगा परिणाम

खुर्शीद क्लब में संपन्न हुई बार एसोसिएशन सुलतानपुर के वार्षिक साधारण सभा की बैठक

सुलतानपुर: 29 जुलाई को होगा बार एसोसिएशन का चुनाव, इस दिन आएगा परिणाम

सुलतानपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन सुलतानपुर संघ का चुनाव 29 जुलाई को होगा और नतीजे 30 जुलाई को आयेंगे। बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने वार्षिक साधारण सभा की बैठक के बाद शनिवार को चुनाव के तिथियों की घोषणा की। वकीलों की साधारण सभा खुर्शीद क्लब में शनिवार को हुई।

इस दौरान सचिव आर्तमणि मिश्र ने आय-व्यय का लेखा जोखा पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आखिरी मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जुलाई को किया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि संघ का चुनाव 29 जुलाई को होगा, जिसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 15 जुलाई को होगी तथा दाखिला 16 जुलाई को होगा। नामांकन पत्रों की जांच 17 जुलाई को होगी और उसी दिन आपत्ति ली जाएंगी।

अगले दिन नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 जुलाई को वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 जुलाई को दीवानी के अधिवक्ता हाल में मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। अगले दिन मतगणना की जाएगी और शाम तक नतीजे मिल जाएंगे। जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा 31 जुलाई को की जाएगी। बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने सभी का आभार जताया।

साधारण सभा में पूर्व अध्यक्ष काशी प्रसाद शुक्ल, करुणाशंकर द्विवेदी, नरेंद्र बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, पूर्व महासचिव रंजीत सिंह त्रिसुंडी, राय साहब सिंह, रविकांत मिश्र,  वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महेंद्र प्रसाद शर्मा, रामशंकर पांडेय, कमलाकांत तिवारी, राजेंद्र मिश्र, हरिराम चौबे, राजकुमार सिंह,  उत्कर्ष शुक्ल,  अजय सिंह,  सुधांशु श्रीवास्तव, शिव मंगल शुक्ल, वीर विक्रम सिंह, सिद्धार्थ मिश्र, श्रवण पांडेय,  शिवाकृष्ण पांडेय, अरुण पांडेय, विश्वभर नाथ शुक्ल,  जितेन्द्र मिश्र,  सालिकराम मिश्र, दिनेश दूबे, बद्री प्रसाद पाण्डेय और कार्यकारिणी सदस्य समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर: सीएम योगी बोले- नए दौर के अनुरूप चलाने होंगे तकनीकी पाठ्यक्रम

ताजा समाचार

Kanpur Crime: सिपाही ने पति व ससुरालियों पर लगाया जबररन गर्भपात कराने का आरोप, बोली- पति के कई महिलाओं से संबंध
चमोली: चौखंबा गईं विदेशी महिला Trekkers लापता, आज भी चल रहा सर्च ऑपरेशन
पुनर्वास विवि में हुआ बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य, उपस्थिति के बिना दशमोत्तर छात्रवृत्ति पर लग सकती है रोक
Women's T20 World Cup : हमें यह मैच भूलना होगा, अब हमारे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण...न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स 
उन्नाव में लुटेरों ने सराफा व्यवसाई से साढ़े 12 लाख लूटे: पुलिस से मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार
बरेली कॉलेज : कैसे अदा होंगे नगर निगम के दो करोड़, पहले से अधिकांश खाते हैं सीज