UP News: 2.25 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के वाशिम से निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। देश के लगभग 9.51 करोड़ किसानों के खाते में 20,552 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित होंगे
लखनऊ, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के वेगॉल (वाशिम) में आयोजित एक कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इससे उत्तर प्रदेश के 2,25,91,884 किसानों के खातों में कुल 4,985.49 करोड़ रुपये की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। वहीं पूरे देश के लगभग 9.51 करोड़ किसानों लाभांवित होंगे। 20,552 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उप्र. में योजना की शुरुआत से लेकर जुलाई 2024 तक सभी 17 किस्तों के माध्यम से किसानों को अब तक कुल 74,492.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस अवधि में राज्य के 2.76 करोड़ किसानों को कम से कम एक बार इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का वितरण 18 जून 2024 को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किया था। इस दौरान 2,14,55,237 किसानों को 4,831.10 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई थी। इसके साथ ही, जिन किसानों की किस्तें किसी कारणवश रुकी हुई थीं, उन्हें 46.70 करोड़ रुपये की राशि उनके डाटा सुधार के बाद दी गई थी।
यह भी पढ़ेः 22 साल बाद मिला लापता बेटा, गूगल मैप बना सहारा, GRP ने किया करिश्मा