फरीदाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरा, हंस खेल रहे तीन भाई-बहनों की दबकर मौत

फरीदाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरा, हंस खेल रहे तीन भाई-बहनों की दबकर मौत

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सीकरी गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वे तीनों छज्जे के नीचे बैठे हुए थे, लेकिन छज्जा जर्जर था और बारिश होने से ढह गया। फिलहाल पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि मकान की हालत खराब होने के बावजूद उसने मकान किराए पर दिया था।

पुलिस के अनुसार, मरने वाले तीन भाई-बहनों की पहचान आकाश (10), मुस्कान (8) और आदिल (6) के रूप में हुई है। तीनों शुक्रवार देर शाम छज्जे के नीचे बैठे थे। इस दौरान बारिश के कारण छज्जा ढह गया और तीनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले में शिकायत की है। जिस पर सेक्टर 58 पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मकान मालिक के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह परिवार बिहार के शेखपुरा से है। वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 58 पुलिस थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra में मौसम बना रोड़ा...भारी बारिश के चलते अस्थायी रूप से यात्रा स्थगित