Kanpur Weather News: सूरज चमका और बढ़ा तापमान, उमस भी बनी मुसीबत...मौसम विभाग का ये है अनुमान

कानपुर में धूप निकलने से बढ़ी उमस

Kanpur Weather News: सूरज चमका और बढ़ा तापमान, उमस भी बनी मुसीबत...मौसम विभाग का ये है अनुमान

कानपुर, अमृत विचार। सोमवार को सूरज के चमकते ही पारा ऊपर चढ़ गया। धूप निकलने से जहां गर्मी ने अपना रंग दिखाया वहीं हवा न चलने पर उमस भी मुसीबत बनी है। मौसम विभाग गरज-चमक के बीच बारिश की संभावना जता रहा है। 

बीती रात में बारिश के बाद मौसम खुल गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस था वह 1.6 डिग्री ऊपर चढ़कर रविवार को 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डा. सीबी सिंह ने बताया कि आर्द्रता अधिकतम 93 है, इसलिए हवा नहीं चलने की सूरत में उमस परेशान कर रही है। 

आगामी पांच दिनों में बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचकर 23.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। रविवार को 28.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जुलाई में अब तक 115 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इस माह करीब 300 मिलीमीटर बारिश की संभावना है। अच्छी बारिश के आसार है। जिससे खेती को खूब को खूब फायदा होगा। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: साहब! ये हादसा नहीं हत्या है, नगर निगम ने गड्ढा खोदकर छोड़ा, टेंपो चालक की मौत...मिट्टी डालकर की खानापूर्ति