Kanpur: टोल प्लाजा पर लगे धर्मकांटा, ओवरलोड वाहनों पर कसेगा शिकंजा, निरस्त होगा परमिट, भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना...

Kanpur: टोल प्लाजा पर लगे धर्मकांटा, ओवरलोड वाहनों पर कसेगा शिकंजा, निरस्त होगा परमिट, भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना...

कानपुर, अमृत विचार। ओवरलोड वाहनों के कारण समय से पहले खराब होने वाली हाईवे की सड़कों की सुरक्षा के लिए जिले के सभी टोल प्लाजा पर धर्मकांटा लगा दिए गए हैं। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने मार्गों को क्षतिग्रस्त कर रहे ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के लिए देश के सभी टोलप्लाजा पर धर्मकांटा लगाने के निर्देश दिए थे। अब पहली जुलाई से ओवरलोड वाहनों को टोलप्लाजा पर ही दबोचा जाएगा और उनके परमिट निरस्त करने के साथ ही विवाद या जोर-जबरदस्ती करने दो लाख रुपये जुर्माना भी लगेगा।

ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने का काम संभागीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से किया जा रहा है। टोल प्लाजा पर तैनात टीम को अगर लगेगा कि वाहन ओवरलोड है, तो उसे धर्मकांटा से होकर निकलने के लिए कहा जाएगा। आरटीओ ने इसे लेकर सख्ती भी शुरू कर दी है। 

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने ओवरलोड वाहनों द्वारा जुर्माना के बाद भी नहीं मानने वाले वाहनों के परमिट निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि ओवरलोड वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए। मंत्रालय ने कहा है कि ओवरलोडिंग के कारण न केवल सड़कों की आधारभूत संरचना क्षतिग्रस्त होती है, बल्कि दुर्घटना में मानवीय क्षति होने के साथ प्रदूषण भी बढ़ता है। 

सड़क, पुलिया, पुल के क्षतिग्रस्त होने से राजस्व की क्षति होती है। वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें अधिकतर मामलों में ओवरलोडिंग के कारण वाहन पर ड्राइवर का नियंत्रण कम हो जाने से दुर्घटना का कारण सामने आया है। ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना की रकम प्रति टन 20 हजार रुपये होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सरसौल सीएचसी में खुला पहला मातृ एनीमिया प्रबंधन कार्नर, मरीजों को होगी आराम, कॉर्नर में मिलेंगी ये सेवाएं...