बरेली: रामनगर चौकी इंचार्ज ने खेत पर कराया कब्जा, SSP ने किया निलंबित

बरेली: रामनगर चौकी इंचार्ज ने खेत पर कराया कब्जा, SSP ने किया निलंबित
एसएसपी अनुराग आर्य

बरेली, अमृत विचार। आंवला थाना क्षेत्र की रामनगर चौकी इंचार्ज पवन कुमार पर एक व्यक्ति ने खेत पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब वह चौकी में शिकायत करने गया तो उसे भगा दिया गया। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें, मऊ चन्दपुर चौकी क्षेत्र रामनगर निवासी शालिग्राम वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी कि वह अपने खेत पर कई साल से काबिज है। खतौनी में भी उनका नाम दर्ज है। आरोप है कि गांव तिगरा खानपुर निवासी बुद्धि सिंह ने चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से 29 जून को उनके खेत पर कब्जा कर लिया। उनके सामने ही खेत की जुताई कराई।

उन्होंने चौकी रामनगर में शिकायत की तो कार्रवाई के बजाय चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने उन्हें भगा दिया और चौकी इंचार्ज ने एकपक्षीय कार्रवाई की। इसके बाद मामले की जांच कराई गई तो चौकी इंचार्ज दोषी पाए गए। जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: भट्टा मालिक से दो लाख रुपये मांगने के आरोप में हटाई गईं सीओ मीरगंज