ललितपुर: सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर लौट रहे साइकिल सवार युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम देलवारा निवासी हरीराम (45) पुत्र रामचरन के घर में उसके परिजन की तबीयत खराब थी, इसीलिए वह पास के ही ग्राम नयाखेड़ा में स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए गया हुआ था।
दवाई लेकर जब वह साइकिल से अपने घर वापिस लौट रहा था व ग्राम अमरपुर के पास पहुंचा ही था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी व मौके से भाग गया। इस दुर्घटना में हरीराम घायल होकर सड़क पर गिर गया, वहां उपस्थित राहगीरों ने जब देखा तो उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
ये भी पढ़ें -UP में भारी वर्षा से बढ़ा नदियों का जलस्तर, कई गांवों में आई बाढ़