हरदोई: कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी एक्सयूवी कार, बाल-बाल बच कार सवार

पशु अवशेष पड़े रहने से कुत्तों का सड़क पर लगता है जमावड़ा

हरदोई: कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी एक्सयूवी कार, बाल-बाल बच कार सवार

पाली/हरदोई। पाली कस्बा किनारे असमधा मार्ग पर कुत्ते सामने आ जाने से एक एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। कार सवार युवक बाल बाल बच गए और वह शीशा तोड़कर बाहर निकले। घटनास्थल पर पशुओं के अवशेष पड़े होने से आवारा कुत्ते दर्जनों की संख्या में बने रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। हादसे में एक्सयूवी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। 

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को निगोही निवासी हैप्पी अपनी बुआ को उनके घर भोरापुर गांव में सुशील के घर छोड़ने अपने साथी के साथ आया हुआ था। रविवार सुबह को वापस जाते समय पाली कस्बा किनारे असमधा मार्ग पर कार के सामने करीब आधा दर्जन कुत्ते आ गए, जिनको बचाने के चक्कर में कार नियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में हैप्पी और उसका साथ बाल-बाल बच गये, दोनों ने शीशा तोड़कर गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई।

यहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसकी वजह है कि आवारा कुत्ते सड़क पर दर्जनों की संख्या में घूमते रहते हैं। जिनके कारण हादसे होते हैं, यहां पर पशु कटान के बाद पशुओं के अवशेष डाले जाते हैं। जिसको खाने के चक्कर में कुत्ते सड़क पर बने रहते हैं। फिलहाल एक्सयूवी कार सवार हैप्पी और उसका साथी सुरक्षित है, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: ईंट भट्ठे के अंदर गिरा श्रमिक, जलकर मौत

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे