भारी बारिश के चलते गोंडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, DM के निर्देश पर BSA ने दिया आदेश

भारी बारिश के चलते गोंडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, DM के निर्देश पर BSA ने दिया आदेश

गोंडा, अमृत विचार। पिछले चार दिनों से जिले में हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बृहस्पतिवार की रात से ही जिले में लगातार बरसात हो रही है‌। जगह-जगह जलभराव की स्थिति है‌। शहर की सड़कें पानी से लबालब हैं। इस बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था। डीएम के आदेश पर बीएसए अतुल तिवारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। 

जुलाई के पहले सप्ताह में ही मानसून पूरे वेग पर है‌। महीने के पहले दिन से ही जिले में बरसात हो रही है। बुधवार को जोरदार बारिश के बाद बृहस्पतिवार को दिन में कुछ राहत मिली थी लेकिन देर रात से बारिश फिर शुरू हो गयी। शुक्रवार की सुबह से ही पूरे जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है‌। इस बरसात को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने स्कूलों में रेनी डे घोषित करने की मांग की थी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा ने सोशल साइट एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया था और जिलाधिकारी से स्कूलों में छुट्टी कराने का आग्रह किया था। बरसात के बीच बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार की सुबह स्कूलों में छुट्टी करने का निर्देश जारी किया था। डीएम के आदेश पर बीएसए अतुल तिवारी ने शुक्रवार को रेनी डे घोषित करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें -एक अरब तैतालिस करोड़ छियासी लाख से सीतापुर में होंगे विकास कार्य, पालिका बोर्ड बैठक में पास हुआ प्रस्ताव