रामनगर: कार्बेट के कालागढ़ रेंज में बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप

रामनगर: कार्बेट के कालागढ़ रेंज में बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज में धारा ब्लॉक में बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मचा रहा। आनन फानन में सीटीआर कर्मियों की सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर जाकर पड़ताल करने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को जलाकर नष्ट कर दिया।  

बताया गया है कि कार्बेट के कालागढ़ रेंज के धारा बीट क०सं० 12 में गश्त के दौरान गश्तीदल को एक मादा बाघ मृत अवस्था में पायी गयी। मृत मादा बाघिन की उम्र लगभग 09 वर्ष है। मृत बाघिन के शव का विच्छेदन कालागढ़ रेंज में डॉ दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ राहुल सती, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी के पैनल द्वारा किया गए।

वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी पैनल द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम दृष्टया  बाघिन की मृत्यु प्राकृतिक रूप से वृद्धावस्था के कारण हुई है। बाघ के अंगों के सैम्पल को परीक्षण हेतु आईवीआरआई इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है। इस दौरान दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ, आकाश गंगवार, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़ (प्रशिक्षु अधिकारी, भा०व०से०),  कुन्दन सिंह खाती, एनटीसीए द्वारा नामित सदस्य,  ए०जी० अन्सारी, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा नामित सदस्य, डब्लूडब्लूएफ के नामित सदस्य,  मनोज सती, प्रतिनिधि द कार्बेट फाउण्डेशन समेत कई लोग मौजूद रहे।