गोंडा: स्मार्टफोन की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

गोंडा: स्मार्टफोन की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

गोंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ न मिलने से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने बुधवार को सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन के बैनर तले गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी तथा प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक है। सरकार की मंशा है कि हर स्नातक छात्र छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाए लेकिन बीते वर्ष 2022- 23 में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को इसका लाभ नहीं दिया गया है। कालेज प्रशासन छात्र छात्राओं को इस योजना से वंचित कर रहा है। जब तक छात्रों को स्मार्टफोन योजना का लाभ नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। शिवम मझवार ने कहा कि यह तो अभी संघर्ष की शुरुआत है इसके बाद और बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमे सैकड़ो छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। आयुष मिश्रा ने कहा कि इंकलाब फाउंडेशन सदैव छात्र छात्राओं की आवाज उठाता रहा है और उठाता रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।

ये भी पढ़ें -गोंडा: बहराइच जिले के चार शातिर चोरों को एसओजी व धानेपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार