Kanpur: महापौर और पार्षदों ने नगर निगम के बाहर फूंका राहुल गांधी का पुतला... प्रमिला पांडेय बोली- हिंदू हित का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर

नगर निगम के बाहर महापौर और पार्षदों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के लगाये नारे

Kanpur: महापौर और पार्षदों ने नगर निगम के बाहर फूंका राहुल गांधी का पुतला... प्रमिला पांडेय बोली- हिंदू हित का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हिदुओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने विरोध तेज कर दिया है। मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडे ने अपने सभी पार्षदों के साथ नगर निगम मुख्यालय के बाहर  राहुल गांधी का पुतला फूंका।

इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय समेत सभी पार्षदों ने राहुल गांधी होश में आओ, राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगो, हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए। महापौर ने कहा राहुल गांधी का यह बयान न केवल हिंदू विरोधी है, बल्कि सीधा-सीधा सनातन धर्म पर  हमला है। राहुल गांधी को तत्काल हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

महापौर ने कहा चुनाव के समय राहुल गांधी हिंदू वोट के लिए मंदिर-मंदिर घूमते हैं। वहीं, जब लोकसभा पहुंच जाते हैं तो हिंदुओं का अपमान करना शुरू कर देते हैं। यह इटली की मानसिकता भारत में नहीं चलेगी। महापौर ने कहा  राहुल गांधी को अपने बयान पर दोनों हाथ जोड़कर देश के हिंदुओं से माफी मांगनी पड़ेगी, नहीं तो उनका विरोध पूरे देश में जारी रहेगा।

इससे पहले महापौर कार्यालय में सभी पार्षद एकत्र हुये जिसके बाद महापौर के साथ नगर निगम मुख्यालय के बाहर पुतला दहन करने पहुंचे। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पार्षद महेन्द्र पाण्डेय, पवन पाण्डेय, अमित गुप्ता, विद्या देवी, अवधेश त्रिपाठी, संतोष साहू, अभिनव शुक्ला गोलू, कौशल किशोर मिश्रा, धीरेन्द्र त्रिपाठी धीरू, अखिलेश बाजपेई सेमत भाजपा से जुड़े कई नेता रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur Bikru Kand: बिकरू कांड के चार साल पूरे; विकास दुबे गैंग ने खेली थी खून की होली, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी हुए थे शहीद