प्रयागराज: द्वार पूजा के समय युवक को मारा चाकू, मौत  

प्रयागराज: द्वार पूजा के समय युवक को मारा चाकू, मौत  

कोरांव /नैनी, अमृत विचार। खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरैचा में बुधवार को आयी एक बारात में द्वार पूजा के दौरान बारातियों और जनातियों में विवाद हो गया। इस बीच कुछ लोगों ने 18 वर्षीय सोनू व उसके पिता रमेश, चाचा मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सोनू की मौके पर मौत हो गयी जबकि पिता और चाचा गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों के तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस उपायुक्त यमुनापार श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, एसीपी कौंधियारा भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद दूल्हा समेत तीन दर्जन बारातियों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। मामले में एक नामजद और चार पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। 

क्षेत्र के बहरैचा निवासी अंगद सिंह की बेटी क्षमा सिंह की बुधवार को बारात आई थी। बारात मांडा थाना क्षेत्र के डुहिया निवासी अशोक सिंह के भतीजे बृजेश सिंह के यहां से आयी थी। द्वार पूजा चल रही थी, उसी समय मृतक बारातियों को जलपान करा रहा था। तभी किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बारात में मौजूद कुछ लोगों ने मृतक के पेट में चाकू घोंप दिया। बचाने गए पिता और चाचा पर भी हमला कर दिया। जब तक घटना की सूचना दोनों पक्षों को हुई तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। खून से लथपथ मृतक को देखते ही जनाती पक्ष व गांव वाले भी बेकाबू हो गए। उन्होंने लाठी-डंडे लेकर बारातियों को घेर लिया। बारात में आई गाड़ियों को तोड़ने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। 

ये भी पढ़ें -बहराइच में जलभराव के बीच निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण, किया प्रदर्शन