Kanpur: 20 लाख लोग पेयजल संकट से जूझे, भैरवघाट पंपिंग स्टेशन के 10 घंटों तक शटडाउन करने से हुई समस्या

Kanpur: 20 लाख लोग पेयजल संकट से जूझे, भैरवघाट पंपिंग स्टेशन के 10 घंटों तक शटडाउन करने से हुई समस्या

कानपुर, अमृत विचार। भैरवघाट पंपिंग स्टेशन बंद होने की वजह से रविवार को 67 वार्डों की करीब 20 लाख जनता पीने के पानी को तरस गई। भैरवघाट पंपिंग स्टेशन में वाटर सप्लाई स्काडा योजना के तहत वॉल्व में सेंसर्स को फिट करने की वजह से पंपिंग स्टेशन पर 10 घंटों का शटडाउन लिया गया। जलकल सचिव के मुताबिक सुबह सप्लाई के बाद पंपिंग स्टेशन को बंद कर दिया गया। जिससे शाम को लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इस दौरान 20 करोड़ लीटर पानी शहर में नहीं पहुंचा।

जलापूर्ति न होने की वजह से राने कानपुर के रानी घाट के अलावा विष्णुपुरी, नवाबगंज, आजाद नगर, ग्वालटोली, अहिराना, सूटरगंज, चमनगंज, बेकनगंज, पी रोड, के साथ शास्त्री नगर, विजय नगर,कानपुर दक्षिण के बर्रा के सभी सेक्टर, साकेत नगर, गोविंद नगर, दबौली, रतनलाल नगर समेत 67 वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। 

दिक्कत की सूचना फोन पर दें

जलकल सचिव ने बताया कि सोमवार से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जहां पानी की ज्यादा किल्लत होगी, वहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी। जलकल विभाग के जीएम एके त्रिपाठी के अनुसार जिन मोहल्लों में पानी की दिक्कत हो, वहां के लोग जलकल विभाग कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0512-2549018 डायल कर सूचना दे सकते हैं। वहां पानी का टैंकर निशुल्क भेजा जाएगा। विभाग के पास 51 टैंकर मौजूद हैं।

11 जेडपीएस दो दिन रहेंगे बंद

जलकल अफसरों ने बताया कि इंद्रा नगर, विकास नगर, दयानंद विहार, मकड़ीखेड़ा, सत्यम विहार, शारदा नगर, महाबलीपुरम, पनकी, मसवानपुर, रतनपुर, गंगागंज में दो दिन जेडपीएस (जोनल पंपिंग स्टेशन) बंद रहेंगे। कार्य खत्म होने के बाद जेडपीएस सुचारू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: थाने में सुनवाई न होने पर हाईवे पर लेटा युवक, शांत कराने में पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने, क्या है पूरा मामला- पढ़ें...

 

ताजा समाचार

Women's T20 World Cup : हमें यह मैच भूलना होगा, अब हमारे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण...न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स 
उन्नाव में लुटेरों ने सराफा व्यवसाई से साढ़े 12 लाख लूटे: पुलिस से मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार
बरेली कॉलेज : कैसे अदा होंगे नगर निगम के दो करोड़, पहले से अधिकांश खाते हैं सीज
Amethi Murder: एक साथ उठी 4 अर्थी तो सुदामापुरी गांव में मचा कोहराम, गोला गंगा घाट पर किया सभी का अंतिम संस्कार
यति नरसिंहानंद की हो गिरफ्तारी: मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया हंगामा 
कानपुर में पुलिस की हत्यारोपी से मुठभेड़: पैर में लगी गोली...गिरफ्तार, नाबालिग की अपहरण कर की थी हत्या, 25 हजार का था इनाम