Amrit Vichar Impact: बाढ़ नियंत्रण विभाग ने शुरू कराई संखिनी ड्रेन की सफाई

Amrit Vichar Impact: बाढ़ नियंत्रण विभाग ने शुरू कराई संखिनी ड्रेन की सफाई

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। जलनिकासी का प्रमुख साधन संखिनी ड्रेन की सफाई न होने की खबर प्रकाशित होने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग ने ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू करा दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र वासियों ने अमृत विचार का आभार व्यक्त किया है। मालूम हो कि देवा क्षेत्र में स्थित संखिनी नामक ड्रेन क्षेत्र की जलनीकासी का प्रमुख साधन है।

काफी दिनों से उसकी सफाई न होने के कारण आगामी बारिश क्षेत्रवासियों की धान की फसल डूबने का खतरा बढ़ गया था। जिसको लेकर अमृत विचार ने 29 जून के अंक में 'ड्रेन की सफाई न होने से डूबेगी धान की फसल ' नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिससे हरकत में आए बाद नियंत्रण विभाग उक्त ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू कर दिया इसको लेकर क्षेत्र वासियों ने अमृत विचार द्वारा प्रकाशित खबर की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:-Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, कार्यकर्ताओं में उत्साह, सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई