Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !

Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !

बरेली, अमृत विचार। अजमेर के लिए बरेली से होकर गुजरने वाली टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का अब 30 मार्च से सप्ताह में चार दिन संचालन होगा। पहले इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रहे थे, अब ट्रेन को नियमित कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से ट्रेन का नियमित नंबर भी जारी किया गया है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

अजमेर में दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में हाजिरी देने के लिए बरेली मंडल से बड़ी संख्या में लोग हर महीने जाते हैं। अभी बरेली जंक्शन से आला हजरत एक्सप्रेस का ही नियमित संचालन होता है। अब रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15092/15091 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस का संचालन 30 मार्च से सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को और दौराई से 31 मार्च से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन होने के कारण यात्रियों को अधिक किराया भी देना पड़ता था लेकिन अब इस नियमित नंबर से चलने के कारण ट्रेन का किराया भी कम हो जाएगा।

15092 एक्सप्रेस टनकपुर से 18:20 बजे चलकर खटीमा 18:45 बजे, पीलीभीत 19:27 बजे, भोजीपुरा 20:05 बजे, इज्जतनगर 20:45 बजे, बरेली सिटी 21:10 बजे, बरेली जंक्शन 21:20 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद 00:45 बजे, गाजियाबाद 03:20 बजे, दिल्ली 04:40 बजे, किशनगढ़ 12:22 बजे, अजमेर जंक्शन 13:20 बजे और दौराई 13:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में 15091 दौराई से 16:05 बजे चलकर अजमेर 16:35 बजे, दूसरे दिन दिल्ली 00:35 बजे, गाजियाबाद 01:27 बजे, मुरादाबाद 04:10 बजे, चंदौसी 05:15 बजे, बरेली 06:35 बजे, बरेली सिटी 06:50 बजे, इज्जतनगर 07:06 बजे, भोजीपुरा 07:21 बजे, पीलीभीत 07:58 बजे और खटीमा 08:45 बजे और टनकपुर 09:35 बजे पहुंचेगी।