बहराइच: परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को किया सम्मानित

बहराइच: परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

हुजूरपुर/ बहराइच, अमृत विचार।  हुजुरपुर विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवा में "स्कूल चलो अभियान" रैली सोमवार को निकाली गई। जिसका उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया। हुजूरपुर विकास खंड क्षेत्र में आयोजित जागरूकता रैली के बाद बच्चों को तिलक और माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।

सम्मान पाने वाले बच्चों में वह बच्चे भी शामिल रहे। जिन्होंने प्राथमिक - उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवा से पढ़ने के बाद हाई स्कूल की परीक्षा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाकू जोत में दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी व सर्वोत्तम अंक पाकर उत्तीर्ण हुए साथ में विद्यालय में नियमित रूप से आने वाले छात्र तथा सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने आह्वान किया कि सभी बच्चों को उनके माता-पिता नियमित रूप से विद्यालय भेजे।

साथ में यूनिफॉर्म पहनकर आए। इस अवसर पर हुजूरपुर के एआरपी बृजेंद्र सिंह, अनिल कुमार उपाध्याय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवा के प्रधान शिक्षक सतीश कुमार सिंह ,दीपा राय विनीता कलहंस ,तथा प्राथमिक विद्यालय सरवा के उषा सिंह ,अर्चना कनोडिया ,रचना कनोडिया ,उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय सरवा के प्रधान शिक्षक शरत चंद्र राय ने की।

ये भी पढ़े:- मुख्यमंत्री के मंच से यूपी बोर्ड के मेधावी सम्मानित, अमृत विचार से बातचीत में कहा सोचा नहीं था इतना बड़ा सम्मान उन्हें मिलेगा

ताजा समाचार