EFL Cup : न्यूकासल यूनाइटेड ने जीता इंग्लिश लीग कप, घरेलू टूर्नामेंट जीतने का 70 साल का इंतजार किया खत्म

लंदन। न्यूकासल यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराकर इंग्लिश लीग कप जीता और इस तरह से किसी घरेलू टूर्नामेंट को जीतने का 70 साल से चला आ रहा इंतजार खत्म किया। डैन बर्न और एलेक्जेंडर इसाक ने रविवार को वेम्बली में खेले गए फाइनल में न्यूकासल की तरफ से गोल करके उसकी जीत पक्की की। लिवरपूल के स्थानापन्न फेडेरिको चियासा ने इंजरी टाइम में गोल किया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए।
https://twitter.com/NUFC/status/1901365115267555580
न्यूकासल के कप्तान ब्रूनो गुइमारेस ने कहा, 70 साल बाद अब हम कह सकते हैं कि हम फिर से चैंपियन हैं। यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक है। इससे पहले न्यूकासल की आखिरी प्रमुख घरेलू ट्रॉफी 1955 में एफए कप थी। उसने 1969 में इंटर-सिटीज़ फेयर्स कप जीता था। यह टूर्नामेंट अब बंद हो चुका है।
https://twitter.com/NUFC/status/1901349052136194400
ये भी पढे़ं : Indian Wells Open : मीरा एंड्रीवा और जैक ड्रेपर ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब