Kanpur Central: 19 के बाद ट्रेनों में आरक्षण कराकर हजारों यात्री फंसे; इस दिन से निरस्त हो जाएंगी मुंबई, दिल्ली समेत ये ट्रेनें 

Kanpur Central: 19 के बाद ट्रेनों में आरक्षण कराकर हजारों यात्री फंसे; इस दिन से निरस्त हो जाएंगी मुंबई, दिल्ली समेत ये ट्रेनें 

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी की छुट्टी, विभिन्न त्योहारों में घर आने के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले हजारों यात्री बुरे फंस गए हैं क्योंकि दर्जनों ट्रेनें 19 मार्च से निरस्त हो जाएंगी। ये ट्रेनें 40 दिनों तक नहीं चलेंगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण के चलते दूसरी ट्रेनों में आरक्षण कराने का संकट पैदा हो गया है। सबसे ज्यादा मुंबई के लिए मारामारी है, जहां का आरक्षण मिलना टेढ़ी खीर है। 

लखनऊ में ब्रिज कार्य के चलते 19 मार्च से 1 मई तक दर्जनों ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं जबकि कई ट्रेनें ऐसी हैं जो कानपुर होकर नहीं चलेंगी, जिन लोगों को 19 मार्च के बाद अपना आरक्षण करा रखा है, वह परेशान हैं क्योंकि रेलवे ने दो टूक कह दिया है कि यदि ट्रेन निरस्त हो गई है या ट्रेन दूसरे रूट से जा रही है तो अपना किराया वापस ले लें।

गाड़ी संख्या 09465 एवं 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है, ऐसे में जिन लोगों ने इस ट्रेन में आरक्षण कराकर रखा है, उनको पसीने आ रहे हैं क्योंकि अहमदाबाद के लिए ज्यादा ट्रेनें नहीं हैं और जो ट्रेनें हैं भी ज्यादातर उनकी प्रतीक्षा सूची भी 300 के पार होती है। 

जिससे आरक्षण टिकट का कनफर्म होना नामुमकिन है। इसी प्रकार 05305 एवं 05306 छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है। होली हो या दीपावली, बिहार, झारखंड के लाखों लोग अपने घर पर ही त्योहार मनाते हैं लेकिन जिन यात्रियों ने छपरा एक्सप्रेस में आरक्षण कराया है, उनके सामने बड़ी समस्या पैदा हो गयी है।

गाड़ी संख्या 11407 एवं 11408 लखनऊ से पुणे के लिए चलती है, इस रूट की इकलौती ट्रेन होने के कारण इसमें कभी सीट नहीं मिलती। ऐसे में लोग दो माह पहले ही इस ट्रेन में आरक्षण कराकर रखते हैं लेकिन ये ट्रेन अब कानपुर से चलेगी। ऐसे में जिन लोगों ने लखनऊ से आरक्षण करा रखा है, उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। गाड़ी संख्या गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल का रूट ही बदल जाएगा, ये ट्रेन 21 मार्च से आलम नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी जबकि इस ट्रेन का रूट लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद है। 

इसी प्रकार मऊ-आनंद विहार टर्मिनल अभी लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होकर चल रही है लेकिन ये ट्रेन भी 20 मार्च से लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी। बांद्रा टमिर्नल से गोरखपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन अभी कासगंज, कानपुर सेंट्रल, बुढ़वल होकर चल रही है। 

20 मार्च से ये ट्रेन बुढ़वल, सीतापुर सिटी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी। लखनऊ से बांद्रा जाने वाली सुपरफास्ट अभी लखनऊ, कानपुर सेंट्रल स्टेशन , लखनऊ होकर चल रही है लेकिन 19 मार्च से ये ट्रेन कासगंज, शाहजहांपुर, लखनऊ होकर चलेगी।

ऐसे ही गोरखपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट ट्रेन गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलती है लेकिन 24 मार्च से ये ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या धाम, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलेगी। इसी प्रकार दर्जनों ट्रेनें ऐसी हैं जो या तो निरस्त रहेंगी या फिर उनका रूट बदल जाएगा जिससे आरक्षण कराने वाले हजारों यात्रियों की दिक्कत होगी। 

क्या बोले अधिकारी

ट्रेनों का निरस्तीकरण मजबूरी है, कोई दूसरा आप्शन नहीं है। जिन यात्रियों ने अपना आरक्षण करा रखा है और ट्रेन रद हो गई है या उसका रूट बदल गया है तो वह अपने टिकट का फुल रिफंड ले सकते हैं।- अमित मालवीय, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य जोन, प्रयागराज

ये भी पढ़ें- बीपीएड छात्रा की आत्महत्या के बाद अकाउंट खंगालना शुरू: कानपुर में सिपाही की पुत्री का एडिट कर बनाया था अश्लील वीडियो, मांग रहे थे... 

ताजा समाचार