बदायूं: बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में युवक की मौत, एक घायल

उस्मानपुर, अमृत विचार: दावत खाकर लौट रहे बाइक और विपरीत दिशा से आए ई-रिक्शा में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक फरार हो गया था। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला निवासी वीरेंद्र शाक्य (20) पुत्र मानकचंद शाक्य अपने साथी मनवीर पुत्र द्वारकी के साथ शनिवार को बाइक से थाना बिनावर क्षेत्र में दावत खाने गए थे। वह दोनों देर रात वापस गांव लौटे। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव गंगोरा मोड़ पर गलत दिशा से आए ई-रिक्शा से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद ही ई-चालक चालक मौके से भाग गया। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि मनवीर को अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
यह भी पढ़ें- कासगंज: त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं दोनों समुदाय के लोग, एएसपी ने की अपील