कासगंज: हाईस्कूल, इंटर मीडिएट के मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ के लोक भवन में होगा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

कासगंज: हाईस्कूल, इंटर मीडिएट के मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित

कासगंज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाईस्कूल इंटर मीडिएट व समकक्ष परीक्षाएं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ के लोक भवन में सम्मान कार्यक्रम होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मेधावियों को नकद धनराशि टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिए जाएगें।इस समारोह में जिले के दो दर्जन मेधावी भी सम्मानित किए जाएगें।

कासगंज जिला विद्यालय निरीक्षक बीके मौर्य ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मेधावी विद्यार्थी का सम्मान समारोह प्रस्तावित है। जिसमें  माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद काउंसलिंग फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के मेधावियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन लखनऊ के लोक भवन में होगा। उन्होंने बताया कि मेधावियों को एक –एक लाख रुपये के चेक, एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एंव मेडल दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह की तिथि अभी तय नहीं है। जिले के लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों को इस आयोजन में सम्मानित किया जाएगा।

यह विद्यार्थी होंगे सम्मानित
राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में हाईस्कूल की छात्रा कंचन, गौरी भारद्वाज, मनोज कुमार, संजना, आकाश मोहन, अवनीश, अपूर्वा गुप्ता, चाहत, काव्या, सुगम कुमार, अंजलि, एवं इंटर के दीपक, बबली, समीक्षा, अभिनय मान, भूमिका, जतन कुमार, पूष्पेंद्र कुमार, शिवानी राजपूत, ललित कुमार, हर्ष कुमार और सोनू गुप्ता को सम्मानित किया जाएगा।