Banda: कमिश्नर साहब! मैं अभी जिंदा हूं... मुझे न्याय दिलाइये...महिला को मृतक दिखाकर जालसाजों ने जमीन अपने नाम कराई

पीड़िता ने आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों पर की कार्रवाई की मांग

Banda: कमिश्नर साहब! मैं अभी जिंदा हूं... मुझे न्याय दिलाइये...महिला को मृतक दिखाकर जालसाजों ने जमीन अपने नाम कराई

बांदा, अमृत विचार। साहब! मैं अभी जिंदा हूं। लेखपाल ने मृत दिखाकर खतौनी में वरासत दूसरे के नाम चढ़ा दी। अब युवती खुद को जीवित साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। पीड़िता ने आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

हमीरपुर जनपद के इंगोहटा गांव निवासी गौरी मिश्रा पत्नी नवनीत ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय पहुंच कर कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया है कि वह जीवित है। लेखपाल ने वरासत दूसरे के नाम चढ़ा दी है। इससे वह परेशान है। युवती की पीड़ा सुन आयुक्त समेत सभी लोग चैंक गए। 

बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद गाटा संख्या-347 रकबा 5.925हेक्टेयर में इंगोहटा गांव निवासी मृतक दिनेश कुमार पुत्र विश्वेश्वर दयाल निवासी ग्राम के स्थान पर कुमारी नंदनी व कुमारी गौरी (16) पुत्री दिनेश कुमार व हर्षनरायण (11) पुत्र दिनेश कुमार संरक्षक मां ऊषा पत्नी स्व.दिनेश कुमार के नाम वरासत दर्ज कर आदेश फसली सन 1423 लगायत 1428 में खाता संख्या 459 में दर्ज है। 

इसके अनुसार गाटा संख्या-346 रकबा 0.599हेक्टेयर गाटा संख्या 88 रकबा 7.1510, गाटा संख्या 347 रकबा 5 925 हेक्टेयर में प्रार्थिया का नाम दर्ज है। जबकि दूसरी खतौनी में आॅनलाइन उत्तराधिकार वरासत कुमारी गौरी पुत्री दिनेश कुमार की वरासत प्रार्थिया को मृतक दिखाकर ऊषा पत्नी दिनेश कुमार व हर्ष नरायण पुत्र दिनेश कुमार की पत्नी ने अपने देवर रमेश कुमार के साथ मिलकर राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके उसे मृतक दिखाकर भूमि को अपने नाम फर्जी तरीके से दर्ज करवा लिया। 

तहसील में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि राजस्व कर्मचारी उसे व उसके पति, उसकी मां और चाचा रमेश कुमार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आयुक्त से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाकर वरासत आदेश को निरस्त कर उसके नाम बतौर संक्रमणीय दर्ज करवाते हुये दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- Etawah News: तालाब में डूबा फाेटाेग्राफर; मौत, गोताखोरों ने निकाला शव, हैडपंप में हाथ धोने के दौरान पैर फिसला...