बरेली: जंक्शन पर अवध असम और कुंभ एक्सप्रेस का ठहराव निरस्त

बरेली: जंक्शन पर अवध असम और कुंभ एक्सप्रेस का ठहराव निरस्त

बरेली, अमृत विचार: दुगनपुर में ब्लॉक की वजह से सोमवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। बरेली जंक्शन पर अवध असम और कुंभ एक्सप्रेस का ठहराव निरस्त कर कैंट से चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद भेजा गया। कई ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

ब्लॉक की वजह से सोमवार 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। वहीं 15909 और 15910 अवध असम और 12369 कुंभ एक्सप्रेस को कैंट होते हुए चंदौसी होकर गुजारा गया। कई ट्रेनें रास्ते में नियंत्रित और रिशेड्यूल करके चलाने की वजह से बरेली जंक्शन पर घंटों की देरी से पहुंचीं। ट्रेनों के इंतजार में परेशान यात्रियों ने एक्स पर अधिकारियों से शिकायत की।

ब्लॉक की वजह से यह ट्रेनें हुईं लेट
ब्लॉक की वजह से 20504 राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 28 मिनट, 15128 काशी विश्वनाथ तीन घंटा, 04624 वाराणसी स्पेशल 5 घंटा 13 मिनट, 04028 सहरसा समर स्पेशल 3 घंटा 55 मिनट, 05310 मऊ स्पेशल छह घंटा, अयोध्या समर स्पेशल चार घंटा, 13152 सियालदह एक्सप्रेस 5 घंटा 19 मिनट, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस सात घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

यह भी पढ़ें- बरेली में गैंगवार: दूर-दूर तक जुड़ रहे सत्ता से तार...गिरधारी और पप्पू भरतौल के बाद विवाद में राजस्थान के कृषि राज्यमंत्री भी कूदे