रामपुर: सैफनी के जंगल में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी, लिया जायजा

रामपुर: सैफनी के जंगल में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

सैफनी, अमृत विचार। क्षेत्र के बिचपुरी लाल जी गांव के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने शव पर चोटों के निशान होने की बात कही है। जिससे महिला की हत्याकर शव जंगल में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सीओ और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के बिचपुरी लाल जी गांव के जंगल में किसान खेतों पर काम करने गए थे। उसी दौरान गांव निवासी अमर पाल सिंह के गन्ने के खेत की मेड़ पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी हरिओम सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। हालत देख शव को तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है, साथ ही मृत महिला शादीशुदा और उसकी उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

ग्रामीणों ने शव पर चोटों के निशान बताए हैं। जिससे महिला की हत्याकर शव को जंगल में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर सूचना पाकर सीओ संगम कुमार और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

ये भी पढ़ें। Rampur News : धार्मिक स्थल के सामने लगे हैंडपंप के पास पेशाब करने वाले किशोर को पुलिस ने पकड़ा

ताजा समाचार

फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा
शाहजहांपुर: जलालाबाद में बाईपास बनाने का आदेश जारी, जाम से मिलेगी राहत